Spread the love

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर पीडीजे ने की बैठक…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। नालसा नई दिल्ली एवं झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार की अध्यक्षता में आगामी 9 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर बैठक की गई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि आम जनों को उनके सुलहनीय वादों के त्वरित निष्पादन हेतु ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से MACT से संबंधित सभी अधिवक्ताओं के साथ विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें उनके अधीन मामलों के राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में निष्पादन हेतु अपील किया गया।

बैठक की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने बताया कि आगामी 9 सितंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में लोग बिजली, exise, माइनिंग, बैंक लोन, पेंशन, मुआवजा, क्रिमिनल कंपाउंडेबल केसेस, टेलीफोन, सर्विस मैटर, वैवाहिक वाद, भू अर्जन संबंधित वाद, मोटर व्हीकल क्लेम आदि संबंधित सुलहनीय मामलों के निष्पादन हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

Advertisements

You missed