ईद, सरहुल, छऊ महोत्सव और रामनवमी को लेकर शांति समिति की हुई बैठक; सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने का लिया गया निर्णय…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला: स्थानीय सदर थाना सरायकेला परिसर में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी यस्मिता सिंह की अध्यक्षता में ईद, छऊ महोत्सव व रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक को सीओ प्रवीण कुमार सिंह, थाना प्रभारी हीरालाल कुमार, सदर अस्पताल के डॉ चंदन कुमार ने संबोधित किया। बैठक के माध्यम से ईद, छऊ महोत्सव, सरहुल और रामनवमी का पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाने के लिए लोगों से अपील की गई।
इसमें पर्व के दौरान मादक पदार्थ की बिक्री पर रोक लगाने, क्षेत्र के सभी मंदिर व ईदगाह परिसर के आस पास साफ सफाई व लाइट की व्यवस्था कराने की मांग की गई। बैठक में ईद के दौरान नमाज का समय व रामनवमी पूजा जुलूस के समय व रूट चार्ट को लेकर विचार विमर्श किया गया। सीओ प्रवीण सिंह ने कहा त्योहार के दौरान पुलिस प्रशासन की इंटरनेट मीडिया पर विशेष नजर है इसलिए भ्रामक खबर फोटो वीडियो ना डालें।
बताया गया कि चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है इन सब को ध्यान रखते हुए पर्व मनाएं। कहीं भी किसी तरह कुछ परेशानी होने पर तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना दें। रामनवमी जुलूस व ईद में नमाज को लेकर सभी जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्या, जलेश कवि, शम्भू अग्रवाल, सुशील साहू, प्रेम अग्रवाल, मो खलील व गणेश गागराई समेत अन्य उपस्थित रहे।