Spread the love

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर पीजे ने की सभी न्यायिक अधिकारियों के संग बैठक…

सरायकेला – संजय मिश्रा 

नालसा न्यू दिल्ली एवं झालसा रांची के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला द्वारा आगामी 9 सितम्बर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में सभी न्यायिक अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने सभी न्यायिक अधिकारियों से अधिक से अधिक संख्या में वादों के निष्पादन के दिशा में प्रयास करने को कहा। ताकि अधिक से अधिक संख्या में आम लोग राष्ट्रीय लोक अदालत से लाभान्वित हो सके। बैठक में फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज राजीव कुमार सिन्हा, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रथम अमित शेखर, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश द्वितीय कंकन पट्टेदार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती मंजू कुमारी, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुश्री कवितांजली टोप्पो, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी सुशील कुमार पिंगूआ उपस्थित रहे।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तथा अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी को exise, compoundable, mv act आदि से सम्बंधित अधिकतम वादों को identify करने का निर्देश दिया।

जिससे कि पिछले बार के नेशनल लोक अदालत जो 13 मई को सम्पन्न हुआ था उससे भी अधिक संख्या में वादों का निष्पादन हो और अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो। सभी ने कहा कि अधिक से अधिक वाद के निष्पादन के लिए पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद द्वारा बैठक का संचालन किया गया। इसके बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में सभी बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने सभी बैंक के अधिकारियों से अधिक से अधिक संख्या में केसेस का निष्पादन करने की दिशा में प्रयास करने को कहा। ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग राष्ट्रीय लोक अदालत में आए और अपने मामले सुलझाकर लाभान्वित हो सके।

Advertisements

You missed