Spread the love

100 दिवसीय विधिक जागरूकता सह डोर टू डोर कार्यक्रम के तहत की गई प्रभात फेरी…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। झालसा रांची और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार के निर्देशानुसार बीते 17 सितंबर से आगामी 25 दिसंबर तक 100 दिवसीय विधिक जागरूकता सह डोर टू डोर कार्यक्रम का आयोजन जिले के हर क्षेत्र में किया जा रहा है।

इसके तहत जागरूकता को लेकर व्यवहार न्यायालय सरायकेला और अनुमंडल न्यायालय चांडिल में प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। व्यवहार न्यायालय सरायकेला में किए गए प्रभात फेरी कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की प्रभारी सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुश्री कवितांजली टोप्पो, न्यायालय के कर्मचारी, सरायकेला न्यायालय में कार्यरत पारा लीगल वॉलिंटियर्स आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।

बताया गया कि सौ दिनों तक चलनेवाले इस विशेष विधिक जागरूकता शिविर और डोर टू डोर कार्यक्रम के अंतर्गत ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम कर आम लोगों विशेषकर महिलाओं, बच्चों और दिव्यांगो आदि को जागरूक किया जा रहा है। जिसके तहत अब तक करीब एक सौ से अधिक गांवों में जागरूकता कार्यक्रम और डोर टू डोर कार्यक्रम किया जा चुका है। साथ ही बीते 3 से 9 नवंबर तक चलाये जा रहे सहायता सप्ताह का भी कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला एवं sdlsc चांडिल द्वारा किया जा रहा है। जिसके माध्यम से लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता एवं सरकारी योजनाओं के सम्बंध में जानकारी दी जा रही है।

Advertisements

You missed