Spread the love

प्रेमचंद अग्रवाल बने सरायकेला खरसावां चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के निर्विरोध अध्यक्ष…

सरायकेला: संजय मिश्रा

सरायकेला। सरायकेला-खरसावां चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की बैठक मारवाड़ी धर्मशाला अग्रसेन ठाकुरबाड़ी भवन सरायकेला में वर्तमान अध्यक्ष प्रदीप चौधरी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी द्वारा स्वागत भाषण देते हुए चेंबर के क्रियाकलापों की जानकारी दी गई। बैठक में सरायकेला-खरसावां चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की नई कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव लाया गया। जिसमें मंच संचालन करते हुए चेंबर के पूर्व महासचिव मनोज कुमार चौधरी ने प्रेमचंद अगवाल का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया। वर्तमान अध्यक्ष सहित सभी उपस्थित सदस्यों ने उनके नाम पर सहमति जताई।

नवनियुक्त अध्यक्ष ने सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो महत्वपूर्ण जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है, वह उसका निर्वहन करते हुए उद्योग व्यापार की विभिन्न समस्याओं को सक्षम पदाधिकारियों के समक्ष मजबूती से रखते हुए उनके निराकरण का सकारात्मक प्रयास करेंगे। व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखा जाएगा और चैंबर को सबके सहयोग से और सशक्त किया जाएगा। एवं कार्यकारिणी का गठन 15 दिनों के अंदर कर लिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजकुमार अग्रवाल, अरुण सेक्सरिया, शंभू नाथ अग्रवाल, जनक राज गोयल, आशीष अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, संदीप सेक्सरिया, रतन चौधरी, संजय चौधरी, सुनील सेक्सरिया, अशोक चौधरी, ललित चौधरी, कालीचरण साहू, छून्नू कामिला, जॉनी अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल सहित काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed