तितिरबिला गांव के रैयतों ने दिया धरना। भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के विरुद्ध कार्य करही है प्रशासन…
सरायकेला: संजय मिश्रा : सरायकेला-राजनगर मुख्य मार्ग पर तितिरबिला के पास बन रहे बाईपास सड़क के निर्माण कार्य के खिलाफ गांव के रैयतों ने गुरुवार से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन की शुरुआत की। इसके लिए रैयतदार ग्रामीणों ने सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति को आवेदन देकर धरना स्थल पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती करवाने का मांग की है।
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे इंदर हेंब्रम ने बताया कि रैयतदार सड़क निर्माण कार्य के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा बिना भूमि का अधिग्रहण किए ही यह निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो कि भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि बुधवार को जिला समाहरणालय के सभागार में बैठक के दौरान बाईपास सड़क निर्माण के लिए किए गए भूमि अधिग्रहण से संबंधित कागजात की मांग की गई थी।
किंतु प्रशासन द्वारा अब तक कोई स्पष्ट कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासन द्वारा इस समस्या का समाधान नहीं किया जाता है, यहां के रैयतदार लोकतांत्रिक ढंग से अनिश्चित काल के लिए शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन पर बैठे रहेंगे।
Related posts:
