Spread the love

कैग रिपोर्ट को लेकर खिजरी विधायक राजेश कश्यप ने खोली केंद्र सरकार की पोल; कहा…..

झूठ को महिमा मंडित कर प्रचार की है केंद्र सरकार…

सरायकेला – संजय मिश्रा 

कैग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट पर सरायकेला पहुंचे खिजरी से कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने प्रेस वार्ता कर केंद्र के मोदी सरकार की पोल खोली है। सरायकेला स्थित परिसदन में जिला कमेटी के साथ बैठक करने के पश्चात प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि कैग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट में केंद्र सरकार के आकंठ भ्रष्टाचार में डुबे होने की पोल खुल गई है। कैग रिपोर्ट के अनुसार भाजपा सरकार ने भारतमाला प्रोजेक्ट समेत विभिन्न परियोजनाओं में भारी भ्रष्टाचार को अंजाम दिए हैं। उन्होंने कहा कि कैग रिपोर्ट में प्रधानमंत्री मोदी के नाक के नीचे मोदी सरकार के सात घोटाले का पर्दाफाश हुआ है।

जिसमें भारतमाला प्रोजेक्ट की बिडिंग प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा, द्वारका एक्सप्रेस-वे में भारी धांधली, आयुष्मान भारत में अमृत लोगों को जीवित दिखाकर भुगतान और एक ही नंबर से 7.5 लाख भारतीयों के जुड़े होने का फर्जीवाड़ा, अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में ठेकेदारों के गल्ले से अनुचित लाभ पहुंचाने का घोटाला, टोल नियमों का उल्लंघन करते हुए गलत तरीके से यात्रियों से 132 करोड रुपए की वसूली, एचएएल पर विमान इंजन की डिजाइन प्रोडक्शन में खामियों का गंभीर आरोप तथा ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा वृद्ध, विकलांग और विधवा पेंशन योजना का पैसा अन्य योजनाओं के प्रचार में खर्च किए जाने का खुलासा हुआ है।

कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार के नेतृत्व में आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्य के रूप से जिला प्रभारी संजीव श्रीवास्तव, विधानसभा प्रभारी प्रिंस सिंह, प्रदेश सचिव सुरेश धारी, जिला महासचिव रमाशंकर पांडे, टुकुन भंज, प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र नाथ दास, मोतीलाल गौड़, फागु सिंह मुंडा, सुदाम बोदरा, कपाली नगर अध्यक्ष सानु रहमान, आदित्यपुर नगर अध्यक्ष राहुल यादव, अखिलेश तिवारी, बिपदतारिणी महतो, राजाराम महतो, जिला कोषाध्यक्ष सिद्धेश्वर उपाध्याय, जिला महासचिव कुणाल राय, डोमन महतो, तसलीमा मल्लिक, गणेश सरदार, बबलू सरदार, सुमित सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed