Spread the love

मारवाड़ी महिला समिति और मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला की संयुक्त तत्वावधान सावन मेले का किया गया आयोजन…

सावन मेला का आयोजन से उत्साह उमंग एवं सामाजिक एकता को बढ़ावा मिलेगा: राम कृष्ण कुमार।

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। अग्रसेन ठाकुरबाड़ी भवन मारवाड़ी धर्मशाला सरायकेला में मारवाड़ी महिला समिति सरायकेला और मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा के संयुक्त तत्वावधान में सावन मेला का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार, विशिष्ट अतिथि कार्यपालक दंडाधिकारी सुधा वर्मा एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा रेखा सेक्सरिया ने किया।

उन्होंने स्वागत भाषण देते हुए मारवाड़ी महिला समिति के कार्यक्रमों की जानकारी दी। अनुमंडल पदाधिकारी ने मेले की तारीफ करते हुए कहा कि सावन मेला का आयोजन से उत्साह उमंग एवं सामाजिक एकता को बढ़ावा मिलेगा। और मारवाड़ी महिला समिति की सदस्यों का हौसला बढ़ाया। विशिष्ट अतिथि सुधा वर्मा ने भी सभी का उत्साहवर्धन किया और स्टॉल लगाने वाली महिलाओं की तारीफ की। राजस्थानी कल्चर से वाकिफ होने की बात बताई।

इस मौके पर नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने भी शानदार आयोजन के लिए अध्यक्ष रेखा सेक्सेरिया और सचिव सविता चौधरी एवं महिला समिति की सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन किया और बोले अगली बार इसे 3 दिन का मेला आयोजन किया जाए। मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से महिलाओं को स्वावलंबी होने और स्टार्टअप की ओर पहली सीढ़ी मिलती है। महिला के सशक्तिकरण से ही समाज का सशक्तिकरण है। रेखा सकसेरिया ने सभी का धन्यवाद किया और आभार जताया।

मेले में पारंपरिक राजस्थानी संगीत और व्यंजन सभी का मन मोह लिये।
मेले में राखी, डेकोरेटिव आइटम्स, कपड़े, आचार, चूरन, पापड़, ज्वैलरी, पूजा सामग्री आदि के स्टॉल लगे थे।
राजस्थान की प्रसिद्ध कढ़ी कचौरी का लुफ्त अनुमंडल पदाधिकारी एवं उपस्थित अतिथियों ने उठाया। मौके पर ब्रह्मकुमारी सेवा सरायकेला केंद्र की प्रमुख पूनम दीदी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, मारवाड़ी युवा मंच के संस्थापक अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल, मारवाड़ी महिला समिति के सचिव सविता चौधरी, मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय संयोजक राहुल अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, हनी चौधरी, अभिषेक सकसेरिया, इंद्रा अग्रवाल, विद्या सक्सेरिया, रमन चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed