Spread the love

गलत तरीके से ढोए जा रहे हैं कंपनी से निकलने वाले स्क्रैप और भबरी; बर्बाद हो रहे हैं वाहनों के टायर और हो रहे हैं पंचर; जिप सदस्य शंभू मंडल ने कंपनी प्रबंधन और प्रशासन से सुधारात्मक कार्य के लिए की अपील…

सरायकेला : संजय मिश्रा । सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर इन दोनों दुगनी डोंडा मोड़ से लेकर कोलाबीरा तक रामकृष्ण फोर्जिंग कंपनी से निकलने वाले भबरी (लोहे के नुकीले स्क्रैप) एवं स्क्रैप सड़कों पर गिर रहे हैं। और इससे प्रत्येक दिन सैकड़ो बाइक एवं चार चक्के वाहन पंचर हो रहे हैं। तथा वाहनों के टायर काटने से टायर बर्बाद हो रहे हैं। यह समस्या प्रत्येक दिन लोगों को झेलना पड़ रहा है। आम लोग इससे त्रस्त आ गए हैं।

 

जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल ने इस पर आक्रोश जताते हुए कहा है कि रामकृष्ण फोर्जिंग कंपनी प्लांट 7 से ट्रकों में भबरी एवं स्क्रैप की ढुलाई की जाती है। सड़क पर निकलने के बाद यह भबरी और स्क्रैप पूरे सड़क में गिरने लगते हैं और प्रत्येक दिन सड़क में नुकीले कांटी, स्क्रैप व भबरी पूरे सड़क पर फैल जा रही है। इससे आने-जाने वाले बाइक एवं चार पहिया वाहन पंचर हो रहे हैं। पैदल चलने वालों को भी काफी मुश्किल से सड़क पर चलना पड़ रहा है।

श्री मंडल ने कंपनी प्रबंधन को तथा जिला प्रशासन को इस दिशा में ध्यान देकर सुधारात्मक कार्य करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि ट्रक में ढक कर भबरी एवं स्क्रैप की ढुलाई की जानी चाहिए ताकि सड़कों पर भबरी एवं स्क्रैप गिरने से बचे और लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क पर आना-जाना करने वाले लोगों को बाइक पंचर से काफी परेशानी हो रही है।

Advertisements

You missed