सरकारी दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर एसडीओ ने की बैठक; मर्जर एग्रीमेंट के तहत सरायकेला में सरकार कराती है मां दुर्गा की वार्षिक पूजा…
सरायकेला:संजय मिश्रा । तत्कालीन सरायकेला स्टेट और सरकार के बीच हुए मर्जर एग्रीमेंट के तहत सरायकेला में सरकार द्वारा मां दुर्गा के वार्षिक पूजा का आयोजन किया जाता है। इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा सरकारी दुर्गा पूजा मंडप में दुर्गा पूजा के आयोजन के लिए सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो की अध्यक्षता में सरकारी दुर्गा पूजा कमेटी की एक बैठक गुरुवार को अनुमंडल सभागार में हुई।
जिसमें सरकारी खर्च पर दुर्गा पूजा की तैयारी पर सभी सदस्यों से राय लिए गए। अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला सदानंद महतो ने बताया कि इस बार भी सरकारी खर्च पर भव्य तरीके से मां दुर्गा का पूजा किया जाएगा। जिसमें सभी पूजा संस्कारों का पालन करते हुए आगामी 8 अक्टूबर बेलरवण पूजा से महाषष्ठी पूजा का प्रारंभ किया जाएगा। तथा 13 अक्टूबर को विजयादशमी उत्सव व पूर्णाहुति के साथ माता की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।
बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला संतोष मिश्रा ने बताया कि दुर्गा पूजा का आयोजन हम सभी को मिलकर करना है। पूजा के दौरान सीसीटीवी का होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान डीजे ना बजे तो बेहतर होगा। बैठक में राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र सरायकेला के पूर्व निदेशक तपन कुमार पटनायक, मनोज कुमार चौधरी, भोला महंती, पुजारी गौरी शंकर, शंभू अग्रवाल, रंजीत अचार्य, नवीन कुमार तथा अन्य उपस्थित रहे।