Spread the love

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के नेतृत्व में विभिन्न खेल संगठनों द्वारा ओलंपिक रेस का आयोजन किया गया…

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर रन फॉर ओलंपिक के लिए दौड़ा सरायकेला…

सरायकेला/संजय मिश्रा

सरायकेला। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के नेतृत्व में विभिन्न खेल संगठनों द्वारा ओलंपिक रेस का आयोजन किया गया। यह रैली इंडोर स्टेडियम से निकली और सरायकेला के विभिन्न मार्गो से गुजरकर बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला पहुंची। इसके पूर्व रैली का उद्घाटन उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई एवं अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने किया। रन फॉर ओलिंपिक के नाम से आयोजित इस रेस का शुभारंभ करते हुए उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने जहां जिले की खेल प्रतिभाओं को ओलंपिक के लक्ष्य को प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी।

वहीं समापन समारोह को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने कहा कि सरायकेला-खरसावां जिले की खेल प्रतिभाऐं अपनी पहचान और राज्य के साथ देश का नाम रौशन करने के परम लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेगी। उन्होंने सभी खेल संगठनों को एक मंच पर पाकर उसकी सराहना की और एवं जिला प्रशासन के द्वारा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इस कार्यक्रम में विभिन्न खेल संगठनों की खेल प्रतिभाओं के साथ-साथ जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा, सचिव सिकंदर महतो, डीएसए सचिव मोहम्मद दिलदार, बॉक्सिंग के आरके वर्मा, तीरंदाजी के सुमंत चंद्र मोहंती, खो-खो के सुरेश कुमार चौधरी, कराटे के गणेश कालिंदी, वॉलीबॉल के गणेश चौबे, चेस के अजय कुमार, नेट बॉल के करमु मंडल, फुटबॉल के बलराम महतो एवं संजय सुंडी, जिमनास्टिक के लक्ष्मण महतो, साइकिलिंग के दिलीप कुमार गुप्ता, स्क्वैश के नीरज कुमार शुक्ला सहित विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed