Spread the love

सावन के तीसरी सोमवारी पर शिवमय बना रहा सरायकेला, युवा भैरव संघ और अपना चौक की ओर से निकाली गई भव्य कांवड़ यात्रा…

सरायकेला: संजय मिश्रा । बाबा भोलेनाथ महादेव के पावन सावन महीने के तीसरी सोमवारी पर समूचा सरायकेला शिवमय बना रहा। प्रातः बेला से ही शिव भक्तों के कदम शिवपूजन और जलाभिषेक के लिए शिवालयों की ओर चलते हुए देखे गए। इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरायकेला के युवा भैरव संघ और अपना चौक की ओर से भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई। जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग महिला पुरुष शिव भक्त सैकड़ो की संख्या में शामिल हुए। कांवड़ यात्रा में शामिल कांवड़ियों ने तड़के प्रातः संजय ग्राम स्थित संजय नदी से कलशों में जल भरकर कांवड़ यात्रा प्रारंभ की।

बम बम भोले, बोल बम और हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए शिव भक्त झूमते नाचते हुए तकरीबन 10 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा कर सरायकेला के कुदरसाई स्थित बाबा बुद्धेश्वर महादेव के मंदिर पहुंचे। कांवड़ यात्रा के दौरान भगवान भोलेनाथ की मनमोहक सज्जा और बाबा महाकाल के दर्शन आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य कांवड़ियों के संग सेवा भाव से रहे। जबकि सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी सेवादल में शामिल होकर कांवड़ियों के लिए पेयजल एवं शरबत आदि की सेवा प्रदान करते रहे। इसे लेकर सरायकेला सदर अस्पताल के समक्ष लगाई गई स्टॉल में वार्ड पार्षद जुगल तापे, डॉ चंदन कुमार, मिलन पोद्दार एवं लालु सहित अन्य शिव भक्तों ने भी कांवड़ियों की सेवा करते हुए देखे गए।

इसके अलावा सरायकेला के माजना घाट स्थित पंचमुखी बाबा महादेव मंदिर, गेस्ट हाउस स्थित प्रसिद्ध बाबा महादेव शिव मंदिर, गुदड़ी बाजार स्थित प्राचीन शिवालय, थाना चौक स्थित शिव मंदिर, भुरकुली गांव स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर, मानिक बाजार गांव स्थित बाबा महाकालेश्वर शिव मंदिर, विजयतरण गांव स्थित प्राचीन शिवालय एवं सीनी स्थित शिवालय सहित अन्य सभी शिवालयों में भी पूरे दिन शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। इस अवसर पर शिव भक्तों ने उपवास व्रत रखते हुए भगवान भोलेनाथ की आराधना की। देर शाम सभी शिवालयों में भजन कीर्तन और आरती एवं भगवान भोलेनाथ के श्रृंगार के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

You missed