सीनी रेलवे पुलिस ने मानसिक विक्षिप्त को पहुंचाया सदर अस्पताल, प्रबंधन परिजनों का पता लगाने में हो रहा परेशान…
सरायकेला संजय मिश्रा
सरायकेला सदर अस्पताल में सीनी रेलवे स्टेशन से रेलवे पुलिस के द्वारा एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति को सदर अस्पताल अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां बिना किसी अटेंडर के सदर अस्पताल में लाकर छोड़ दिए गए उक्त मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति की हरकतों से पूरा अस्पताल प्रबंधन परेशान हो रहा है. वही सदर अस्पताल पहुंचे लोगों को भी इससे परेशानी का सामना करते हुए देखा गया।
जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद चिकित्सक ने बताया कि पहले व्यक्ति अपना नाम कारतूस बता रहा था लेकिन काफी प्रयास करने के बाद उसने अपना नाम अर्जुन ढीबर बताया है, जो बोराचोक बर्दवान का रहने वाला है एवं उसके पिता का नाम राम प्रसाद ढीबर है। हालांकि परिजनों से संपर्क स्थापित होने में सफलता नहीं मिल रही है एवं उक्त व्यक्ति लगातार अस्पताल प्रबंधन को मुश्किल में डाल रहा है। मौके पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा लोगों से अपील की गई है कि जो भी इनके परिचित के हो वह तुरंत सदर अस्पताल से संपर्क करें।
Related posts:
