Spread the love

बढ़ रहे हैं सर्पदंश के मामले, सजग रहे, सतर्क रहें और सुरक्षित रहें…जिप सदस्य शंभू मंडल

साढ़े 7 साल के बच्चे को सांप ने डसा; जिप सदस्य शंभू मंडल ने जाना हाल।

सरायकेला: संजय मिश्रा । कोलाबीरा के बीरबांस निवासी साढ़े 7 साल के बच्चे आयुष नायक को खेलने के दौरान एक सांप ने डंस लिया। जिसके बाद उसके माता-पिता एवं परिजन उसे झाड़ फूंक के लिए ओझा गुनी के पास ले जाने के लिए तैयार हो गए। इसकी सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल ने सभी को त्वरित जागरुक करते हुए

Advertisements
Advertisements

सर्पदंश के शिकार बच्चे आयुष नायक को सरायकेला सदर अस्पताल भिजवाए। जहां इलाज के उपरांत आयुष नायक की स्थिति सामान्य है। जिसके बाद जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल ने शनिवार को सदर अस्पताल सरायकेला पहुंचकर आयुष नायक का हाल जाना। साथ ही अस्पताल में भर्ती उनके गांव के ही बुजुर्ग और पूर्व फुटबॉलर रहे रागदा माझी से भी मिलकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। मौके पर उन्होंने सभी से अपील की कि सर्पदंश जैसे मामले में रूढ़िवादी पुरानी विचारधाराओं से निकलकर तुरंत अस्पताल पहुंचकर इलाज कराएं।

बढ़े हैं सर्पदंश के मामले :-

सदर अस्पताल सरायकेला के आंकड़े बताते हैं कि बीते 1 महीने में जिले में सर्पदंश के मामले काफी बढ़े हैं। जिसमें विगत जून के महीने में ही सर्पदंश के कुल 43 मामले सदर अस्पताल पहुंचे हैं। जबकि जारी जुलाई महीने में भी लगातार सर्पदंश के मामले सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं।

बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार लोगों को इस संबंध में जागरूक किया जा रहा है कि सर्पदंश जैसे मामलों में ओझा गुनी जैसे रूढ़िवादी कार्यों के पीछे नहीं भागें। ऐसे मामले में लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। पर्याप्त मात्रा में सर्पदंश के इलाज की दवा मौजूद है। समय पर इलाज कराकर इसका लाभ लिया जा सकता है।

Advertisements

You missed