एनपीएस विक्रमपुर में एसटीटीपी श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला: राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रीय निदेशक जमशेदपुर के तत्वाधान में राजनगर प्रखंड के नव प्राथमिक विद्यालय बिक्रमपुर में एक दिवसीय एसटीटीपी श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
प्रशिक्षण का उद्घाटन बोर्ड के क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र मिश्रा ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने भारत सरकार द्वारा श्रमिक के लिए चलाए जा रहे ई-श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना व बीमा योजना पर चर्चा करते हुए इसका लाभ उठाने के लिए जागरुक होकर आगे आने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जागरूकता की कमी के कारण ग्रामीण क्षेत्र श्रम शक्ति का शोषण किया जा रहा है।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के युवकों को प्रशिक्षण के माध्यम से अपना कौशल विकास कर स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ाने का आह्वान किया ताकि प्रधानमंत्री का आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो सके।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार श्रम शक्ति के कल्याण के लिए कृतसंकल्पित है।
केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाकर वे अपना सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करें। उन्होंने श्रमिकों को जीवन के गुणवत्ता विकसित करने के लिए नशाखोरी, गरीबी और बेरोजगारी जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का सुझाव दिया।
कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक पीताम्बर राउत व संतोष कुमार महतो ने किया। कार्यक्रम में 100 श्रमिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सुनिता महतो, शिक्षिका यमुना महतो, राम प्रसाद महतो, नुनु राम महतो व महादेव पति समेत अन्य का योगदान रहा।