Spread the love

मैट्रिक की परीक्षा में कम अंक आने पर छात्रा ने की खुदकुशी…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला: सरायकेला थाना क्षेत्र के नारायणडीह गांव की रहने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा राखी प्रधान (16) ने मैट्रिक परीक्षा में कम अंक आने पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना शुक्रवार की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मैट्रिक की परीक्षा में वह द्वितीय श्रेणी में पास हुई थी जिससे वह काफी परेशान थी।

कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय सरायकेला की छात्रा थी। परिजनों को बताया कि उसने परीक्षा के लिए काफी मेहनत की थी। इसके बावजूद उसे द्वितीय श्रेणी हासिल हुआ। इस बात को लेकर वह काफी परेशान थी। परिजनों ने उसे समझाया कि द्वितीय श्रेणी में पास हुई तो क्या हुआ आगे और मेहनत करना तो अच्छा परिणाम मिलेगा। परिजन राखी को समझाने के बाद अपने अपने काम पर चले गए।

इसी दौरान राखी ने घर की छत में लगी लकड़ी में साड़ी का फंदा लगाकर उसमे लटक कर अपनी जान दे दी। घटना के कुछ देर बाद जब स्वजन घर लौटे तो राखी को फंदे से लटकता पाया। परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर सदर अस्पताल सरायकेला लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Advertisements

You missed