Spread the love

काशी साहू कॉलेज में समस्याओं को लेकर छात्र संघ सचिव ने जताई चिंता…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला में इन दोनों बड़ी समस्याएं व्याप्त है। इसकी जानकारी देते हुए काशी साहू महाविद्यालय छात्र संघ के सचिव लक्ष्मण महतो ने चिंता जताई है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय का पुराना बिल्डिंग का छत टूट रहा है। रिपेयरिंग नहीं हो रहा है जिसके कारण क्लास चलते समय पंखा तथा छठ का टुकड़ा गिर रहा है।

कॉलेज में 61 रूम का भव्य साइंस भवन होने के बावजूद अभी तक कॉलेज को हैंडोवर नहीं हुआ है। जिससे क्लास लेने में टीचर को दिक्कतें आ रही है। बाथरूम के बाहर पूरा झाड़ी हो जाने के कारण अंदर जाना मुश्किल हो गया है। तथा स्टाफ की कमी के कारण लाइब्रेरी बंद पड़ा हुआ है। जिससे छात्रों को किताब लेने में दिक्कत आ रही है। उन्होंने कॉलेज प्रशासन से उक्त सभी समस्याओं का छात्र हित में जल्द से जल्द निदान करने की मांग की है।

Advertisements

You missed