जिले के हाई स्कूलों को इंटर में अपग्रेड करने की मांग को लेकर छात्र संघ ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन…
सरायकेला संजय मिश्रा
पहले उचित व्यवस्था करें सरकार उसके बाद डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई करें बंद: छात्र संघ।
सरायकेला। जिले के हाई स्कूलों को इंटरमीडिएट में अपग्रेड करने की मांग को लेकर काशी साहू कॉलेज सरायकेला के छात्र संघ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
छात्र संघ के प्रकाश महतो, लक्ष्मण महतो, रोशन, निशांत और शशिकांत ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया है कि डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद होने से जिले में इंटर नामांकन को लेकर काफी असमंजस बनी हुई है। समुचित व्यवस्था नहीं करके जल्दबाजी में डिग्री कॉलेज में इंटर की पढ़ाई करना दुर्भाग्यपूर्ण है। विशेषकर सरायकेला-खरसावां जिला आदिवासी बहुल इलाका है। कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद होने से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं में इंटर में नामांकन को लेकर काफी असमंजस है। जिससे इस वर्ष बड़ी संख्या में सैकड़ों छात्र छात्र अपना नामांकन कराने से वंचित रह जा रहे हैं। और उनकी आगे की पढ़ाई बाधित हो रही है। जबकि अभी तक किसी भी नए हाई स्कूल को इंटर में अपग्रेड नहीं किया गया है।
इसे देखते हुए जिले में छात्रों की संख्या के आधार पर हाई स्कूलों को चिन्हित कर इंटर में अपग्रेड करने या फिर जब तक समुचित व्यवस्था इंटर की पढ़ाई को लेकर नहीं हो जाती है तब तक डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई जारी रखने की मांग छात्र संघ द्वारा की गई है।
