नवाचार एवं उद्यमिता की जानकारी से अवगत हुए छात्र-छात्राएं…
सरायकेला: संजय मिश्रा: सरायकेला स्थित महिला महाविद्यालय की ओर से एनआर प्लस टू विद्यालय में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एनईपी 2020 के तहत नवाचार एवं उद्यमिता के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया गया। अपने आसपास की छोटी बड़ी समस्याओं को देखते हुए नए-नए विचारों को उभारने पर बल दिया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. स्पार्कलीन देई ने स्लाइड के माध्यम से छात्र-छात्राओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राओं को आसपास की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नए विचारों को लाने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें पोस्ट के माध्यम से प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के आईआईसी सेल के संयोजक मनोज कुमार महतो ने उद्यमिता पर अपने विचारों को रखा। कार्यक्रम में हाई स्कूल के सभी शिक्षकों ने अपनी पूरी सहभागिता दी. साथ ही विद्यालय में लगभग 160 छात्र-छात्राओं ने अपने उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।