Spread the love

एसटीआर उच्च विद्यालय संजय के छात्रों ने कांड्रा नर्सरी का किया विजिट; सीखे नर्सरी में पौधा तैयार करने की गुर…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। वन प्रमंडल की ओर से सरायकेला के अनुसूचित जनजाति बालक आवासीय उच्च विद्यालय संजय के छात्रों ने शुक्रवार को कांड्रा स्थित वन विभाग के नर्सरी का एक्सपोजर विजिट किया। इस अवसर पर रांची से पहुंचे भारतीय वन सेवा के अप्रवसं, एफडीए रांची झारखंड विश्वनाथ शाह एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी भारतीय वन सेवा आदित्य नारायण की उपस्थिति में स्कूली बच्चों ने नर्सरी में पौध तैयार करने की जानकारी प्रायोगिक तौर पर हासिल की।

मौके पर विश्वनाथ शाह द्वारा स्कूली बच्चों को जागरुक करते हुए बताया गया कि पेड़ है तो जीवन है। इसलिए हरियाली के विकास के लिए पौधारोपण और उनका संरक्षण सभी का प्रयास होना चाहिए। मौके पर प्रभारी वनपाल देवेंद्र नाथ टुडू, प्रभारी वनपाल सुनील कुमार महतो, सुब्रतो मजूमदार एवं सुनील जारिका द्वारा स्कूली बच्चों को पौधों की ग्राफ्टिंग करने सहित पौधारोपण के सही तरीकों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक समीर कुमार सामल एवं बेस्ट टीचर अबाउट से सम्मानित शिक्षक अमित कुमार सहित अजय सिंह एवं जितेंद्र मंडल मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Advertisements