Spread the love

एकदिवसीय कराटे ट्रेनिंग कैंप एवं ग्रेडिंग में तेजस, आर्यन और रिधीमा ने किया शानदार प्रदर्शन…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। गुजुरियो ओकीनावा कान कराटे डो सरायकेला-खरसावां के तत्वावधान सरायकेला स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में एकदिवसीय ट्रेनिंग कैंप एवं ग्रेडिंग का आयोजन किया गया।

एसोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक कमल कुमार थापा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेनिंग कैंप एवं ग्रेडिंग में तेजस कुमार, आर्यन डेहरी एवं रिधीमा चौधरी ने किहन, काता और कुमीते में श्रेष्ठ एवं शानदार प्रदर्शन किया।

उन्होंने बताया कि ग्रेडिंग में कृष्णा सिंह सरदार को छठवां क्यू ब्लू बेल्ट, चिराग महापात्र, मयंक पानी एवं लकी दास को सातवां क्यू रेड बेल्ट, आर्यन डेहरी एवं तेजस कुमार को आठवां क्यू ग्रीन बेल्ट, रिंटू मोहंती, प्रियम प्रज्ञान रथ, सिद्धार्थ शंकर साहू, सानबी श्री दुबे, पूनम पटनायक एवं रिधीमा चौधरी को नौवां क्यू येलो बेल्ट तथा रोनित महतो, आस्था मोहंती, श्रेयांश कवि एवं सौरभ अदक को दसवां क्यू उपाधि प्रदान की गई।

You missed