Spread the love

दिव्यांगता जांच शिविर में कुल 83 दिव्यांग जनों के दिव्यांगता प्रतिशत की हुई जांच…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान सरायकेला स्थित सदर अस्पताल में जिला स्तरीय मासिक दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया। सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नकुल प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किए गए उक्त मासिक दिव्यांगता जांच शिविर में जिले भर से आए कुल 83 दिव्यांग जनों के दिव्यांगता प्रतिशत की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गई।

इसके तहत ऑर्थोपेडिक्स के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ अजीत टुडू द्वारा 44 ऑर्थोपेडिक्स दिव्यांग, नेत्र विशेषज्ञ डॉ पीएम बाड़ा द्वारा नेत्र दिव्यांगता के 11 दिव्यांग, मेंटल मामले की विशेषज्ञ डॉ महेश हेंब्रम द्वारा 23 मेंटल दिव्यांग और ईएनटी विशेषज्ञ डॉ अंकिता झाडी द्वारा ईएनटी मामले के 5 दिव्यांगों के दिव्यांगता प्रतिशतता की जांच की गई।

मौके पर कार्यालय के मेवालाल होनहागा ने दिव्यांगता जांच शिविर का संचालन किया। इस अवसर पर सदर अस्पताल प्रबंधक संजीत राय मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Advertisements

You missed