Spread the love

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने नव पदस्थापित एसपी और डीटीओ से मिलकर सड़क पर खड़े वाहनों को जब्त करने की मांग की…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक डा. विमल कुमार एवं जिला परिवहन पदाधिकारी शंकराचार्य सामद से अलग-अलग उनके कार्यालय में जिला बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, संयुक्त सचिव भीम सिंह कुदादा, नायकी हेम्ब्रम, दुर्गा चरण ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सरायकेला-खरसावां जिले में सड़क दुर्घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए इसे नियंत्रित करने में गंभीरता से विचार विमर्श हुआ।

एसपी ने भी गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए इसके लिए उपायुक्त से बात कर सामूहिक प्रयास करने की बात कही। सड़क पर स्पीड लिमिट एवं नशा में वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने एवं सड़क पर बिना पार्किंग लाइट के खराब पड़े व अवैध पार्किग में खड़े वाहनों को जब्त करने का सुझाव दिया।

सड़क दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति ( अज्ञात वाहन) के मामले में पुलिस द्वारा केस में एफआरटी करने पर भी चिंता जताई। क्योंकि एफआरटी करने पर मृतक के परिवार को समूचित मुआवजा नहीं मिल पाता है। सड़कों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की भी मांग की गई।

Advertisements

You missed