Spread the love

कुचाई में भाजपा की परिवर्तन सभा; बोले पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा…

सरकार बंद पड़ी अभिजीत कंपनी को चालू कराये, या फिर किसानों को उनका जमीन वापस करे, अन्यथा देंगे धरना…

सरायकेला: संजय मिश्रा : भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन रथ यात्रा शुक्रवार को सीनी, खरसावां होते हुए कुचाई पहुंची. इस अवसर पर आयोजित परिवर्तन सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने हेमंत सरकार पर जमकर बरसते हुए व्यवस्था परिवर्तन के लिये सत्ता परिवर्तन को जरुरी बताया. शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, बेरोजगारी, वनाधिकार कानून, भ्रष्ट्राचार जैसे मुद्दों पर सरकार पर सरकार को घेरते हुए कहा कि हर तरह अवव्यस्था फैली हुई है और योजनाओं में लूट मची हुई है. जानकारी मिल रही है कि खरसावां में बंद बड़ी अभिजीत ग्रुप की स्टील प्लांट अब नीलाम होने वाला है.

Advertisements
Advertisements

यह राज्य सरकार की जिम्मेवारी था कि प्लांट को चालू करा कर रैयत व क्षेत्र के लोगों को नौकरी दे. परंतु सरकार इसमें भी विफल रही. अगर सरकार बंद पडे प्लांट को चालू नहीं करा सकती, तो जिन लोगों से जमीन लिया है, उनका जमीन वापस करें. अन्यथा वे प्लांट साइट पर क्षेत्र के लोगों के साथ धरना पर बैठेंगे. पांच लाख नौकरी देने का वायदा करने वाली सरकार ने युवाओं के सपनों को कुचला है. भाजपा की सरकार बनी तो युवाओं को ब्लॉक स्तर पर नौकरी मिले, यह सुनिश्चित की जायेगी.

मौजूदा सरकार ने 500 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य बंद कराया  :-

पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर कहा कि उनके कार्यकाल में खरसावां के आमदा में 500 बेड के अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज की शुरुआत की गयी थी, परंतु दस साल बाद भी यह पूरा नहीं हो सका. मौजूदा राज्य सरकार ने इस योजना को रद्द कराने का कार्य किया. मंइयां सम्मान योजना पर कहा कि चुनाव से पूर्व इस सरकार ने झारखंड की जनता को दो हजार रुपए देने का वादा किया था, लेकिन आज जब चुनाव नजदीक आ गए हैं तो एक हजार रुपए लोगों को दे रही है. श्री मुंडा ने कहा कि इस सरकार ने जनता को ठगने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. जनता लाचार और परेशान है लेकिन यह सरकार लूटने में लगी हुई है. इसलिए राज्य की जनता अब परिवर्तन करना चाहती है. वनाधिकार कानून को सही ढंग से लागू करने में सरकार नाकाम रही.

कांग्रेस के शासन काल में हुआ था खरसावां व गुवा गोलीकांड…

अर्जुन मुंडा ने गुवा व खरसावां गोली कांड का जिक्र करते हुए कहा कि यह दोनों ही गोलीकांड कांग्रेस के शासन काल काल में हुए. कोल्हान की रक्त रंजीत इतिहास कांग्रेस की देन है. आदिवासियों के उपर गोली चलवाने वाले कांग्रेस पार्टी या उसके सहयोगी झामुमो कभी भी आदिवासियों की हितैषी नहीं हो सकती. राज्य सरकार ऊपरी मन से आदिवासियत की बात करती है, लेकिन यहां पर आदिवासी ही सुरक्षित नहीं है.

आगामी विस चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आयेगी: गोस्वामी

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि परिवर्तन यात्रा को मिल रहे अभूतपूर्व जन समर्थन ने झामुमो गठबंधन सरकार के खिलाफ जनता के भारी गुस्से को दर्शाता है. जनता सत्ता परिवर्तन का मुड बना चुकी ही है, आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आयेगी. हेमन्त सरकार ने राज्य को भ्रष्टाचार के दलदल ढकेल दिया है. सर्वत्र भ्रष्टाचार का बोलबाला है. झामुमो नेताओं के संरक्षण में बालु का अवैध खनन एवं तस्करी हो रहा है. विकास योजनाओं में कमीशन वसुले जा रहे हैं. अब तो सरकार राज्य में माटी, रोटी एवं बेटी की सुरक्षा देने में भी विफल साबित हुई है.

— हेमंत सरकार जिस मंइयां योजना के नाम पर चेहरा चमका रही है, उसे चंपाई सोरेन ने शुरु कराया है: सोनाराम बोदरा

जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि जिस मंइयां सम्मान योजना के नाम अपना चेहरा चमकाते हुए श्रेय ले रही है, उस योजना को चंपाई सोरेन जी ने शुरु कराया था. भाजपा की सरकार बनी तो इससे भी बड़ी योजना शुरु होगी. खरसावां विधानसभा की जनता मूलभूत सुविधाओं से जूझ रही है. भाजपा ही खरसावां को संवारने का काम करेगी. प्रत्याशी कोई भी बने, सभी मिल कर जीतायेंगे. इस देश में सभी लोगों तक मौलिक सुविधाएँ पहुचें, लोग सशक्त बने इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार काम कर रही है. लेकिन, यहाँ की राज्य सरकार केंद्र के द्वारा भेजे गये पैसे का दुरूपयोग कर माफियाओं से लूटवा रही है. सरकार के नीतियों की वजह से हर वर्ग त्राहिमाम कर रही है.

— जन सभा में ये रहे मौजूद:-
जन सभा में मुख्य रुप से डॉ मीरा मुंडा, जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, गणेश माहली, पूर्व विधायक अरविंद सिंह, मंगल सिंह सोय, जवाहर लाल बानरा, जिंगी हेंब्रम, जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा सोय, लखीराम मुंडा, मंगल सिंह मुंडा, दुलाल स्वांसी, लाल सिंह सोय, विजय महतो, रामनाथ महतो, मनेंद्र जामुदा समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे. इससे पूर्व खरसावां व सीनी में रोड शो का आयोजन किया गया. भाजपा के नेता रोड़ शो करते हुए सीनी से खरसावां होते हुए कुचाई पहुंचे. इस दौरान बारिश में भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

Advertisements

You missed