Spread the love

द प्रेस क्लब का सरायकेला-खरसावां ने वायदे के मुताबिक अनाथ आश्रम के बच्चों को उपलब्ध कराए दो वाटर कूलर…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। डुमरा स्थित अनाथ बच्चों के लिए संचालित”आशा” सेंटर में डिटेल गुरुवार को संपन्न हुए द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के तीसरे स्थापना दिवस के मौके पर बच्चों के साथ किए गए वायदे के तहत शुक्रवार को क्लब ने दो वाटर कूलर बच्चों को सौंपा. कूलर पाते ही बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इसमें एक वाटर कूलर क्लब के सदस्यों ने आपस में सहयोग राशि इकट्ठा कर खरीदा जबकि दूसरा वरिष्ठ पत्रकार कवि कुमार ने “कविवर कौशल समाजसेवा” के सौजन्य से मुहैया कराया.

बता दे कि सरायकेला-खरसावां जिले के एकमात्र मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन “द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां” ने गुरुवार को अपना तीसरा स्थापना दिवस”आशा” केंद्र में रहने वाले अनाथ बच्चों के साथ मनाया. जहां प्रचंड गर्मी को देखते हुए क्लब से जुड़े पत्रकारों ने आपस में सहयोग राशि इकट्ठा कर तत्काल एक कूलर देने का ऐलान किया. इसकी जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पत्रकार कवि कुमार ने एक कुलर अपने निधि से देने की घोषणा की.

शुक्रवार को प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य संतोष कुमार, उपाध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय, के. दुर्गा राव, सुमित सिंह एवं बलराम पांडा कूलर लेकर सेंटर पहुंचे जिसे देखते ही बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे. केंद्र की वार्डन रानी उरांव ने बताया कि पत्रकार बंधुओं का प्रयास काफी सराहनीय है. गर्मी में कूलर मिलने से यहां के बच्चों को काफी राहत मिलेगी। इसके लिए प्रेस क्लब के हम आभारी हैं.

Advertisements

You missed