सड़क सुरक्षा टीम ने सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन चालकों को किया जागरूक…
सरायकेला: संजय मिश्रा
सरायकेला। ज़िला परिवहन पदाधिकारी दिनेश कुमार रंजन के निर्देशानुसार सड़क दुर्घंटना की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर सड़क सुरक्षा टीम द्वारा ट्रैफिक पुलिस बल के उपस्थिति में जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान के दौरान लोगों को दो पहिया वाहन चलते समय हेलमेट पहनना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट की उपयोगिता के बारे मे विस्तृत जानकारी साझा कर यातायात नियमों के पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।
जागरूकता अभियान के क्रम में लोगों को हेलमेट एवं सीटबेल्ट का उपयोग ना करने के दुष्परिणाम, ओवरस्पीड एवं ड्रंक एंड ड्राइव के मामले में जुर्माना और चालक अनुज्ञप्ति भी निलंबित होने तक की जानकारी साझा कर स्वयं भी यातायात नियमों के पालन करने तथा दुसरो को भी प्रेरित करने हेतु अपील किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा टीम के सदस्य कुंदन वर्मा (ज़िला सड़क सुरक्षा प्रबंधक), आशुतोष कुमार सिंह (सड़क अभियांत्रिकी विश्लेषक), धृत कुमार (IT सहायक) मौजूद रहे।