नहीं जलती है मुख्य सड़क मार्ग की स्ट्रीट लाइट; रात्रि में लोगों को अंधेरे से गुजर कर आना पड़ता है सदर अस्पताल; पूर्व वार्ड पार्षद जुगल तापे ने जताई चिंता…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। सरायकेला नगर क्षेत्र अंतर्गत स्थित सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर रोशनी के लिए लगे स्ट्रीट लाइट रात में ही नहीं रोशन होते हैं। इसे लेकर मुख्य मार्ग पर मुख्य आवागमन क्षेत्र राजबांध तालाब के समीप से लेकर सदर अस्पताल और गेस्ट हाउस तक का समूचा मुख्य मार्ग अंधेरे में रहता है।
जिससे विशेष रूप से इमरजेंसी में रात्रि के समय सदर अस्पताल आने वाले लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। स्थानीय पूर्व वार्ड पार्षद जुगल तापे ने उक्त समस्या को गंभीर बताते हुए चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि ऐसी स्थिति में लगातार ही सड़क पर बड़ा हादसा और सड़क दुर्घटना होने की प्रबल संभावना बनी हुई है।
रात के समय ऐसे बने अंधेरे से गुजरने से भी लोग भयभीत हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस समस्या के समाधान को लेकर अधिकारियों से संपर्क कर समस्या के निराकरण की मांग की जाएगी।
Related posts:
