Spread the love

ग्रामीणों ने बैठक कर ग्राम क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव पर जताई चिंता…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत प्रखंड खूंटपानी, पंचायत लोहरदा, गांव खूंटपानी मटकमहातु में ग्रमीण मुंडा सोमा कंडेयांग की अध्यक्षता में अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें खूंटपानी, कैदा, चेण्डेया, जम्बुई, नाचारिया, अरगुंडी, बसाकुटी गांव के काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इस बैठक में ग्रामीण जनता के द्वारा स्वास्थ्य संबंधित चर्चा की गई।

इस क्षेत्र में स्वास्थ्य उप केंद्र नहीं रहने के कारण ग्रामीण जनताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि खूंटपानी क्षेत्र काफी सुदूरवर्ती क्षेत्र होने के कारण शिक्षा से भी वंचित है और स्वास्थ्य से भी आए दिन क्षेत्र में बारिश का मौसम में मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू जैसे कई बीमारियां का सामना करना पड़ा बहुत लोगों की जान भी चले गई। मेडिकल सुविधा नहीं रहने के कारण ग्रामीण जनता काफी परेशान है।

ग्रामीणों का कहना है कि सांसद, विधायक एवं जिला के उपायुक्त से विनती पूर्वक कहना है कि खूंटपानी मटकमहातु चौक में स्वास्थ्य उप केंद्र बनाया जाए। मौके पर प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा को भी सूचना देकर बुलाया गया। प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने सभी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दिए, और बीमार होने पर हॉस्पिटल जाने का सलाह दिए। न्यू स्वास्थ्य उप केंद्र के लिए जिला के उपायुक्त को आवेदन देकर मांग करने की बात रखी।

उपस्थित ग्रामीण फिलिप्स हेम्बरम, रेनसो हेम्बरम, साधो हेम्बरम, अजीत कांडेयांग, विश्वनाथ कांडेयांग, कमलेश पूर्ती, चक्रवर्ती देवगम, मानसिंग कांडेयांग सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisements

You missed