Spread the love

ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर कंपनी के समीप सड़क पर अवैध पार्किंग किए वाहनों से वसूले 67300 रुपया जुर्माना…

सरायकेला ( संजय मिश्रा ) । मुख्य सड़क मार्ग के किनारे हो रहे अवैध पार्किंग पर नियंत्रण को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर कोलाबीरा के समीप स्थित आरकेएफएल कंपनी यूनिट पांच के मुख्य गेट के समीप मुख्य सड़क मार्ग के साथ अवैध पार्किंग किए वाहनों से जुर्माना वसूला गया। जिसके तहत कुल 67300 रुपया का जुर्माना ट्रैफिक पुलिस द्वारा वसूला गया। मौके पर ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार ने अवैध पार्किंग किये सभी वाहन चालकों को सख्त चेतावनी दी कि दोबारा अवैध पार्किंग करते पकड़े जाने पर वाहन जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अवैध पार्किंग को लेकर बार-बार कंपनी गेट के समीप कार्रवाई की जा रही है। बावजूद इसके कंपनी प्रबंधन इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार अवैध पार्किंग से वाहनों की लंबी कतारें लग रही है। जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। साथ ही अक्सर सड़क दुर्घटनाएं भी घटना का कारण बन रही है। मुख्य सड़क मार्ग से सटे कंपनियों द्वारा अक्सर इस प्रकार से ट्रैफिक नियमों की अनदेखी की जा रही है। इसे लेकर आगे भी अभियान जारी रहेगा।

Advertisements

You missed