Spread the love

राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत काशी साहू कॉलेज में फाइलेरिया अवेयरनेस प्रोग्राम का हुआ आयोजन…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत फाइलेरिया अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ विनय कुमार सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के डिस्ट्रिक्ट सोशल मोबिलाइजर डॉ हीरालाल विद्यार्थी एवं डॉ दिलर्सी मंडल ने फाइलेरिया और इसके रोकथाम तथा इलाज के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी-1 मनोज महतो के द्वारा किया गया। तथा धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी-2 डॉ विनीता उरांव द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी सहित अध्ययनरत छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ विनय कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि काशी साहू कॉलेज में सत्र 2023-27 के लिए बीएससी आईटी में ऑनलाइन और ऑफलाइन नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आईएससी, आइए या आइकॉम में गणित, कंप्यूटर साइंस, इंफॉर्मेशन प्रैक्टिस या बिजनेस मैथमेटिक्स विषय से उत्तीर्ण होने वाले छात्र छात्रा बीएससी आईटी में ऑनलाइन नामांकन के लिए जारी किए गए वेबसाइट पर जाकर नामांकन करा सकते हैं। और ऑफलाइन नामांकन के लिए महाविद्यालय से फार्म प्राप्त कर नामांकन करा सकते हैं।

Advertisements

You missed