Spread the love

ग्रामीणों ने जंगल के समीप लगाए 42 फलदार पौधे, 50 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य…

सरायकेला: संजय मिश्रा । वन क्षेत्र के संरक्षण एवं विकास तथा पर्यावरण की हरियाली के उद्देश्य से सरायकेला प्रखंड के बुंडू गांव के ग्रामीणों ने पौधारोपण अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत बुंडू गांव के जंगल क्षेत्र में पांच आम के पौधे और 37 फलदार वृक्षों के पौधों करारोपण ग्रामीणों द्वारा किया गया।

मौके पर ग्रामीण रयबु नाथ ने बताया कि पर्यावरण को हरा भरा रखना एवं पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से तथा समीप के बुंडू जंगल के संरक्षण एवं विकास के उद्देश्य से पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा अंतिम लक्ष्य पर्यावरण के प्रति सेवा करना एवं 50 लाख पौधा का रोपण एवं विकास करना है। मौके पर ग्रामीणों में आशीष मुंडरी, सुभाष मुंडरी, निखिल मुंडरी एवं रोहित पूर्ति मुख्य रूप से पौधारोपण कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Advertisements