भीएलसीपीसी 4 मेंबर को दिया गया वर्चुअल ट्रेनिंग…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। झालसा रांची के निर्देशानुसार 1 जुलाई से लेकर 30 सिंतबर तक व्यवहार न्यायालय सरायकेला में विशेष मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है l जिसमें अब तक कई वादों में मध्यस्थता में सफलता मिली है। सोमवार को भी एक वाद में सुलहनामे के बाद मध्यस्थता में सफलता मिली है। झालसा रांची तथा कैलाश विद्यर्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन और इसकी इकाई बचपन बचाओ आन्दोलन के सहयोग से पूरे झारखंड मे विलेज लेवल चाइल्ड प्रोटेकसन कॉमिटी के 96 सदस्यो को वर्चुअल ट्रेनिंग दिया जा रहा है।
इस क्रम में 8 एवं 9 जुलाई को विधिक सेवा प्राधिकर सिविल कोर्ट सरायकेला में भीएलसीपीसी सरायकेला के चार मेम्बर शीलवंती मुंडारी, सलमा कोड़ाह, शेफाली बेज और हरस्मती पूर्ती को 2 दिनों का वर्चुअल ट्रेनिंग दिया गया। जिससे ग्रामीत स्तर पर उन्हें उक्त सम्बन्ध में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके और अपने कार्य को और बेहतर तरीके से कर सके। ट्रेनिंग मे उन्हें चाइल्ड से संबंधित सरकारी योजनाओ जैसे फॉस्टर एंड स्पॉन्सरशिप, चाइल्ड लेबर, बाल विवाह, बाल श्रम आदि की जानकारी दी गई।
Related posts:
