Spread the love

नव नामांकित विद्यार्थियों के स्वागत सह उन्मुखीकरण समारोह का हुआ आयोजन…

सरायकेला: संजय मिश्रा। काशी साहू कॉलेज सरायकेला में नव नामांकित विद्यार्थियों के लिए स्वागत सह उन्मुखीकरण समारोह का आयोजन किया गया। कॉलेज के मल्टी पर्पस हॉल में आयोजित किए गए उक्त समारोह में बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के संस्थापक सदस्य परिवार से प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता राजेश साहू उपस्थित रहे। स्वागत भाषण देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ बी एन प्रसाद ने अपने संबोधन में नव नामांकित विद्यार्थियों द्वारा इस कॉलेज के चयन की प्रशंसा करते हुए कॉलेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षक उत्तर कर्मियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

Advertisements
Advertisements

उन्होंने मुख्य अतिथि राजेश साहू के कार्यक्रम में उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने के लिए भी आभार जताया। मौके पर मुख्य अतिथि राजेश साहू ने अपने संबोधन में कॉलेज की विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने स्तर से हर संभव सहयोग करने की बात कही। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। हिंदी विभाग द्वारा स्वागत गान, प्रार्थना नृत्य एवं नागपुरी डांस की प्रस्तुति की गई। वही इतिहास विभाग की ओर से सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव विषय पर लघु नाटक दिखाया गया। वाणिज्य विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर लघु नृत्य, योग एवं असमी डांस प्रस्तुत किया गया।

इंटर के कला संकाय के छात्रों द्वारा हो नृत्य की प्रस्तुति की गई। संथाली एवं हो विभाग के छात्रों द्वारा पारंपरिक जनजातीय नृत्य प्रस्तुत किया गया। मंच का संचालन डॉ हर्षिता गुप्ता एवं सुश्री सुष्मिता सिंहदेव द्वारा किया गया। डॉ कृष्णा प्यारे द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। मौके पर कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी एवं छात्र-छात्राओं सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed