Spread the love

उकरी बाकसाई स्थित एक घर में निकला सफेद कोबरा; किया गया रेस्क्यू; बताया गया अत्यधिक दुर्लभ एवं विषैला…

सरायकेला : संजय मिश्रा  । सरायकेला प्रखंड के उकरी बांकसाई में मुकेश पांडा के घर में एक चार फीट लंबा सफेद कोबरा देखा गया। जिसके बाद घर के लोग काफी ज्यादा घबरा गए। इसकी सूचना तत्काल सरायकेला के स्नेक कैचर राजा बारिक को दी गई। मौके पर पहुंचे राजा बारिक ने काफी मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू किया। एवं जानकारी देते हुए बताया कि यह सफेद कोबरा काफी दुर्लभ प्रजाति का है। और काफी ज्यादा विषैला है। उन्होंने मौके पर लोगों को सांपों से सुरक्षित एवं सतर्क रहने की सलाह दी। और सांप दिखने पर अनावश्यक रूप से उनसे छेड़छाड़ नहीं करने की भी सलाह दी। वही सांप को रेस्क्यू करने के पश्चात राजा बारिक ने उसे सुरक्षित समीप के जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया।

Advertisements

You missed