श्रद्धाभाव के साथ पूजी गईं मां विपदातारिणी; सुहागिनों ने गुंडीचा मंदिर में माता की आराधना करते हुए घर परिवार के विपत्ति नाश के लिए की प्रार्थना…
सरायकेला/ संजय मिश्रा । सरायकेला एवं सीनी में रथ यात्रा के पहले मंगलवार को परंपरा अनुसार मां विपदातारिणी पूजन का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने उपवास व्रत रखते हुए माता सुभद्रा की मां विपदातारिणी के स्वरूप में पूजा अर्चना की। सैकड़ों की संख्या में गुंडिचा मंदिर पहुंची सुहागिन महिलाओं ने इस अवसर पर दीपदान करते हुए अपने सुहाग एवं अपने संतान सहित परिवार के विपत्तियों से मुक्ति के लिए मां विपदातारिणी से मंगल प्रार्थना किए।
इस अवसर पर सुहागिन महिलाओं की भीड़ उमड़ी रही। जिसमें माता के पूजन के लिए लंबी कतार मौसी बाड़ी से सड़क तक लगी रही। इसे लेकर शाम तक व्रती सुहागिन महिलाएं मां विपदातारिणी का पूजन विधि विधान के साथ करती रही। मान्यता है कि रथ यात्रा के दौरान मां विपदातारिणी व्रत का पालन करने से परिवार पर विपत्तियों का आगमन नहीं होता है। साथ ही परिवार में सुख शांति एवं समृद्धि बनी रहती है।