डीआईजी ने सरायकेला कोर्ट हाजत का किया निरीक्षण; सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने का दिया सख्त निर्देश…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। डीआईजी अजय लिंडा ने सरायकेला कोर्ट हाजत का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मोके पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि विधिवत जांच के पश्चात ही किसी भी व्यक्ति को कोर्ट परिसर में प्रवेश दिया जाएगा।
सुरक्षा व्यवस्था में अलर्ट मोड पर मुस्तैद रहने के उन्होंने निर्देश दिए। पुलिसकर्मियों द्वारा हाजत परिसर में भोजन पकाये जाने के मामले पर उन्होंने निर्देश दिया कि हाजत परिसर में भोजन नहीं पकाया जाएगा। वैसे पुलिसकर्मियों की भोजन पकाए जाने की व्यवस्था सरायकेला थाना के मेस में होगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार एवं सरायकेला थाना प्रभारी अर्जुन उरांव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
