सरायकेला की ज्योति दारोघा ने किया समाज का नाम रोशन; बनी स्कूल टॉपर…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला: झारखण्ड अधिविध परिषद (जैक) द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा कला (आर्टस) में ज्योति दारोघा ने 79 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार व समाज का नाम रोशन करते हुए स्कूल टॉपर रही हैं।केभीपीएसडीएसएस बालिका +2 उच्च विद्यालय (केभीपीएसडी सीएम एसओई गर्ल्स सरायकेला) की छात्रा ज्योति दारोघा ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय एवं शिक्षकों का भी गौरव बढ़ाया है।
पत्रकार दीपक कुमार दारोघा की पुत्री ज्योति ने इंग्लिश मीडियम से परीक्षा की तैयारी की और सफलता हासिल की। परीक्षा परिणाम के मुताबिक ज्योति में अंग्रेजी में 86, हिंदी में 77, इतिहास में 75, पॉलिटिकल साइंस में 72, इकोनॉमिक्स में 85 अंक प्राप्त किए हैं।
ज्योति ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी माता देवस्मिता देवी को दी है। उन्होंने कहा कि माता पिता के सहयोग से ही वह सक्रियता से पढ़ पाई। और परीक्षा में सफल हुई। उन्होंने अपने शिक्षक शिक्षिकाओं को अच्छे मार्गदर्शन के लिए आभार प्रकट किया है।
केभीपीएसडीएसएस बालिका +2 उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य नारायण कुमार ने बताया कि विद्यालय का इंटरमीडिएट आर्ट्स रिजल्ट में हाईएस्ट मार्क 395 रहा।