Spread the love

सरायकेला के वरिष्ठ पत्रकार शेख अल्लाउद्दीन की सड़क दुर्घटना में हुआ निधन…

 

सरायकेला: संजय मिश्रा  : सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला कांड्रा मुख्य मार्ग पर बैगनबाड़ी के समीप मंगलवार दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में जिले के वरिष्ठ पत्रकार शेख अल्लाउद्दीन का निधन हो गया। उनके निधन से जिले के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर पत्रकार शेख अल्लाउद्दीन बाइक पर अपने घर मुड़िया से सरायकेला जिला मुख्यालय जा रहे थे।

Advertisements
Advertisements

इस बीच बैगनबाड़ी के समीप विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित भारी वाहन ने बाइक को अपने चपेट में ले लिया। जिससे अल्लाउद्दीन गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल पत्रकार को टीएमएच ले जाया गया जहां इलाज के क्रम में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी हो 76 वर्षीय शेख अल्लाउद्दीन लगभग 30 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए थे। वे प्रभात खबर, दैनिक जागरण, आवाज, आज जैसे समाचार पत्रों में कार्य कर चुके है। वर्तमान में वे इस्पात मेल व चमकता आईना में कार्य कर रहे थे। वे अपने पीछे तीन पुत्र, पुत्री व पुत्रवधु का भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। उनके निधन से पत्रकारों में भी शोक की लहर है।

डीसी एवं एसपी ने जताया शोक:-
जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला व एसपी मुकेश लुणायत ने वरीय पत्रकार शेख अल्लाउद्दीन के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। डीसी ने कहा है कि जिले के वरिष्ठ पत्रकार शेख अलाउद्दीन की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन के समाचार से जिला प्रशासन अत्यन्त मर्माहत है। उनके निधन से जिले को अपूरणीय क्षति हुई है। दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना एवं शोकाकुल परिवार के लिए हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर इस कठिन परिस्थिति में उनके परिवार को सहनशक्ति प्रदान करे।

Advertisements