Spread the love

जिप सदस्य शंभू मंडल ने बच्चों के बीच बांटे फुटबॉल…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। जिले में फुटबॉल के उज्जवल भविष्य को गढ़ने के उद्देश्य से जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल ने फुटबॉल खेलने के उत्सुक बच्चों के बीच फुटबॉल का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही इन बच्चों के विधिवत प्रशिक्षण का शुभारंभ किया जाएगा।

ग्रामीण फुटबॉल अकैडमी के संस्थापक प्रमुख सह पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी शंभू मंडल ने कहा कि जिले में फुटबॉल का स्तर काफी गिरता जा रहा है। विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर फुटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन भारी भरकम एंट्री फीस के साथ किया जा रहा है। जिससे सक्षम नहीं होने वाले फुटबॉल खिलाड़ी के प्रतिभाओं को उभरने का मौका नहीं मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत छोटे पैमाने पर फुटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर ऐसी प्रतिभाओं को उभारने के लिए मंच प्रदान किया जाएगा। जिसका एकमात्र उद्देश्य फुटबॉल के खेल में जिले को अव्वल श्रेणी में पहचान स्थापित करते हुए भावी पीढ़ी के लिए इसे तैयार करना है। पंचायत समिति सदस्य कालीपद सरदार, अंगूर महतो एवं विनोद मंडल मुख्य रूप से मौजूद रहे। और फुटबॉल पाकर छोटे-छोटे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

Advertisements