रथयात्रा महोत्सव के सफल संचालन को लेकर सरायकेला अनुमंडलाधिकारी ने की बैठक
सरायकेेला। एक जुलाई से रथ यात्रा महोत्सव को सफल रूप से संचालित करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में बिजली विभाग के सभी पदाधिकारियों को तथा सबस्टेशन का मोबाइल 24 घंटे चालू रखने का निर्देश दिया गया है। नगर के सभी ट्रांसफार्मर को 48 घंटा के अंदर सुचारु रुप से चालू करने का निर्देश दिया गया है। नगर पंचायत के पदाधिकारी को साफ-सफाई तथा नगर को कचरा मुक्त करने के लिए निर्देश दिया गया है। जेएआरडीसीएल को खराब पड़े सभी स्ट्रीट लाइट को चालू करने को कहा गया है।
इसके अलावा थाना के सामने रखे सभी चल -अचल वाहनों को हटाने की कार्रवाई प्रारंभ करने की बात कही गई है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा पर्व के दौरान हेल्पलाइन नंबर जारी करने की बात कही गई है। इसके अलावा गैरेज चौक से राजनगर सड़क पर बड़ी वाहनों का आवागमन पर पर्व के दौरान आवागमन बंद रखने का निर्णय लिया गया है। बैठक में सरायकेला, खरसावां, राजनगर के थाना प्रभारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी , नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, विधायक प्रतिनिधि सानंद आचार्य उर्फ टुलु एवं अन्य उपस्थित रहे। विधायक प्रतिनिधि सानंद आचार्य पूर्व टुलु द्वारा बैठक में रथ यात्रा महोत्सव के सफल संचालन को लेकर 6 बिंदुओं पर आवश्यक सुझाव दिए गए।
Related posts:
