Spread the love

कुचाई के बड़ाचाकड़ी गांव में आंधी-तूफान से दो घरों के छप्पर उड़े

सरायकेला: कुचाई प्रखंड अंतर्गत बंदोलोहर पंचायत के बड़ाचाकड़ी गांव में गुरुवार की शाम आंधी तूफान से दो घरों के छप्पर उड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार बड़ाचाकड़ी गांव निवासी प्रधान गुंदवा गुरुवार को खरसावां सप्ताहिक हाट गए हुए था जबकि बाकी सदस्य घर पर ही थे। इस बीच जोरदार आंधी तूफान से उनके घर की छत पर लगा एस्‍बेस्‍टस गिर गया। उनके छोटे भाई लखन गुंदवा के घर का एस्‍बेस्‍टस भी आंधी तूफान उड़ा ले गया।

Advertisements
Advertisements

लखन गुंदवा ने बताया कि घर में 22 जून को शादी भी है। उन्होंने इसकी सूचना पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया देवचरण हाईबुरू को दी। सूचना मिलते ही देवचरण हाईबुरू ने उक्त गांव पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली और इसकी सूचना कुचाई के अंचलाधिकारी को दी। मुखिया ने हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है।

Advertisements

You missed