Spread the love

सात दिवसीय भागवत प्रवचन का हुआ शुभारंभ…

सरायकेला- संजय मिश्रा ।

सरायकेला प्रखंड के तबलापुर गांव में सात दिवसीय भागवत प्रवचन के आयोजन का शुभारंभ किया गया। विधिपूर्वक कार्यक्रम का शुभारंभ तबलापुर की महिलाओं एवं कन्याओं द्वारा तालाब से मंगल कलश से जल लाकर जगन्नाथ धाम पुरी से पधारे ब्राह्मणों के द्वारा मंत्रोच्चार के बीच कलश यात्रा के माध्यम से भगवान श्री राधा कृष्ण की मंदिर में कलश स्थापना किया गया।इसी बीच सुदूर पूरी धाम से आये भागवत कथा वाचक पंडित गौर हरि दास जी को माला पहना कर गांव के बुजुर्गों द्वारा स्वागत किया गया।

बताया गया कि बीते वर्ष भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। बड़े बुजुर्गों का कहना है कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जन जन में भागवत कथा से अवगत कराना एवं धार्मिक प्रवृत्ति पैदा करना है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में निर्मल कर, राजा कर, असित कर, अजय साहू, चिरंजीबी महापात्र, दूखु राम साहू तथा गांव के प्रबुद्ध नागरिक की योगदान रहा।

Advertisements

You missed