चाकुलिया में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ, श्रीमद्भागवत कथा एक अमर कथा है: स्वामी हंसानंद गिरी जी महाराज
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) नगर पंचायत क्षेत्र स्थित सत्यनारायण ठाकुरबाड़ी मंदिर में गुरुवार से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ. इस दौरान पहले दिन श्रीमद् भागवत कथा में कथा वाचक स्वामी हंसानंद गिरी जी महाराज ने भागवत के महात्माओं की कथा सुनाई. उन्होंने कहा कि पितृ पक्ष के निमित्त पितरों के कल्याणार्थ के लिए भागवत अमृत है. श्रीमद्भागवत कथा एक अमर कथा है. भागवत कथा सुनी नहीं उसे पी डालो. इसे सुनने से पापी भी पाप मुक्त हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि वेदों का सार युगों-युगों से मानवजाति तक पहुंचाता रहा है. भागवतपुराण उसी सनातन ज्ञान की पयस्विनी है, जो वेदों से प्रवाहित होती चली आई है. इसलिए भागवत महापुराण को वेदों का सार कहा गया है. उन्होंने श्रीमद्भागवत महापुराण का बखान किया. कहा कि सबसे पहले सुखदेव मुनि ने राजा परीक्षित को भागवत कथा सुनाई थी, उन्हें सात दिनों के अंदर तक्षक के दंश से मृत्यु का श्राप मिला था. उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा अमृत पान करने से संपूर्ण पापों का नाश होता है. भगवान सभी कर्मो में युक्त है. भगवान की कोई गिनती नही है. इस मौके पर बासु लोधा, बबलू शुक्ला, गणेश रूंगटा, वीना रूंगटा, चंद्रदेव महतो, विनय लोधा, पप्पू लोधा, जुगल क्याल, दिनेश शुक्ला, कन्हैया सहल, रवींद्रनाथ मिश्रा, छोटू रूंगटा आदि उपस्थित थे.