तमाड़ के समीप जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के खेल शिक्षक शांति बरला की सड़क दुर्धटना में मौत…
सरायकेला (संजय मिश्रा) सोमवार की सुबह तमाड़ थाना अंतर्गत जोजोडीह गांव के समीप अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतका की पहचान शांति मुक्ता बारला के रूप में हुई जो जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में खेल शिक्षक के पद पर कार्यरत थी. इसके अलावा शांति एक एथलिट भी थी. जेआरडी टाटा स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में आयोजित एथलेटिक्स चौंपियनशिप की 100 मीटर स्पर्धा में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था.
शांति अपने परिवार संग आदित्यपुर में रहती थी. वह मूल रूप से गुमला की रहने वाली है. वह स्कूटी से अपने घर गुमला जा रही थी. तभी तमाड़ थाना क्षेत्र के जोजोडीह के पास यह घटना हुई. सूचना मिलते ही तमाड़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
Related posts:
