Spread the love

जल गुणवत्ता निगरानी एवं अनुश्रवण क्रियाकलाप तथा पेयजल रखरखाव विषय पर

प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन….

 

साहिबगंज – पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, साहिबगंज के द्वारा जल जीवन मिशन कार्यक्रम अंतर्गत जल गुणवत्ता निगरानी एवं अनुश्रवण क्रियाकलाप तथा पेयजल रखरखाव विषय पर प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधयाक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी बरहेट सोमनाथ बैनर्जी के द्वारा प्रखंड सभागार बरहेट में संयुक्त रुप से की गई।

पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक ग्रामीण घरों में कार्यरत नल कनेक्शन को लेकर सभी जलसहिया दीदी को अपने संबोधन से अवगत कराएं एवं सभी जल सहिया दीदी को बताया गया कि सभी अपने अपने ग्रामों में जितने चापाकल हैं सभी का पानी जांच करा कर ही शुद्ध पेयजल को उपयोग में लाएं के लिए कहा गया।जिस स्रोत का पानी जल गुणवत्ता पूर्ण नहीं है उसे नहीं पीने के लिए सलाह दी गई एवं वैसे स्रोतों की जानकारी सभी ग्रामीणों में जागरूकता फैलाने पर चर्चा की गई,जिसमें प्रतिभागियों के रूप में जलसहिया दीदी, प्रशिक्षण में भाग लिए ।

इस दौरान जल जीवन मिशन के उद्देश्य 2024 तक जिले के सभी घरों में कार्यरत घरेलू नल कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य , ग्राम कार्य योजना, जल सहिया दीदी के कार्य एवं जिम्मेवारीयो , जलकर राशि का संग्रह कैसे करना है,वर्षा जल संरक्षण ,जलापूर्ति योजनाओं का रखरखाव को लेकर विस्तार पूर्वक बताया गया एवं प्रशिक्षण में आए प्रतिभागियों को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अंतर्गत क्रियान्वयन किए जा रहे कार्यों में सभी की सहभागिता क्या होगी एवं उनकी जिम्मेदारियों के साथ-साथ संबंधित विभागों के साथ कन्वर्जेंस (अभिसरण) कर जल जीवन मिशन अंतर्गत कैसे कार्य किया जाना है उसको लेकर विस्तार पूर्वक बताया गया।

सभी प्रतिभागियों को जिला जल जांच प्रयोगशाला के रसायनज्ञ ,विवेक पंडित के द्वारा एफटीके के माध्यम से जल गुणवत्ता की जांच कैसे करनी है एवं दूषित जल के उपयोग से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। जिसमें आई.एस.ए संस्था श्री अमर संस्कार कल्याण केंद्र के सचिव रवीश कुमार एवं उनके सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे

Advertisements

You missed