Spread the love

  साहिबगंज (रण बिजय गुप्ता) पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि  बरकत खान को बनाए जाने पर   पारा शिक्षक संघ की ओर से जोरदार स्वागत किया गया।इस दौरान दर्जनों शिक्षक ने बरखत खान को  माला पहनाकर स्वागत किया  और उन्हें विधायक प्रतिनिधि बनने पर  बधाई दी गई।                    

पारा शिक्षक संघ के राज्य कमीटी सदस्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ के  जयराज भरद्वाज ने कहा कि   विधायक प्रतिनिधि को  चुनावी घोषणा पत्र के अनुरूप पारा शिक्षकों से किए गए वादे को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए  ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के समक्ष सकारात्मक पहल करने का अनुरोध किया गया । जिस आशा और विश्वास के साथ झारखंड के 65 हजार पारा शिक्षकों ने जे एम एम  और कांग्रेस महागठबंधन को विधानसभा चुनाव मे पूर्ण बहुमत दिलाने मे अग्रणी भूमिका निभाई है,उसके अनुरूप लगभग 19 माह बीत जाने के बाद भी पारा शिक्षकों की समस्या का समाधान नहीं किया गया । जिससे झारखंड के 65 हजार पारा शिक्षक मायूस हैं। इस मौके पर जिला अध्यक्ष ,साहिबगंज टेट पास पारा शिक्षक संघ के रंग बहादुर मधुकर,चंदन कुमार रक्षित ,सपन कुमार साह , हिमांशु शेखर सहित अन्य  उपस्थित थे ।

You missed