Spread the love

घोड़ालाँग गांव में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सप्ताह ज्ञान 19 से…

सरायकेला: संजय मिश्रा । सरायकेला प्रखंड के घोड़ालाँग गांव में आगामी 19 फरवरी से श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सप्ताह ज्ञान का आयोजन किया जाएगा। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए आयोजक श्रीमद् भागवत प्रचारक समिति घोड़ालाँग के संयोजक विमल सरदार, अध्यक्ष घासीराम महतो, सचिव सनत दास, उपसचिव अरविंद उरांव एवं कोषाध्यक्ष मृत्युंजय उरांव तथा ग्राम प्रधान हीरालाल दास सहित समस्त सदस्य ने बताया कि आयोजन में बिहार पटना के विनोद जी महाराज मुख्य कथावाचक और शास्त्री जी पंडित श्री दीनदयाल मिश्रा सहयोगी कथावाचक के रूप में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का वाचन करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ 19 फरवरी को भव्य कलश यात्रा के साथ किया जाएगा। इसके साथ ही 19 से 25 फरवरी तक प्रत्येक दिवस प्रात प्रार्थना, पूजा पाठ एवं पुष्पांजलि, संध्या 7:00 बजे से भागवत कथा एवं रात्रि 9:00 बजे भव्य आरती के कार्यक्रम किए जाएंगे। 26 फरवरी को प्रातः 6:00 बजे सूर्य पूजन, प्रातः 7:00 से गौ माता श्रृंगार पूजा, प्रातः 8:00 बजे से पवन देव पूजा, प्रातः 9:00 बजे गुरु दीक्षा, प्रातः 10:00 यज्ञ प्रारंभ, दोपहर 2:30 बजे पूर्णाहुति और अपराह्न 3:00 से महा भोग प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed