जंगल से भटक कर किता गांव में घुसा हाथी, दहशत में ग्रामीण
मुरी (संदीप पाठक) :- सिल्ली आसपास के गांवों में आये दिन हाथियों के उत्पात से लोग परेशान हो रहे हैं। इन दिनों हाथी खेतों में लगे फसल चट कर जा रहा है । इससे भी ज्यादा परेशानी का सबब है कि लोगों को भी निशाना बना रहा है। बिते दिनों मैसुडीह गांव में गजराज की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। रविवार को एक हाथी कुलसुद जंगल से आकर दिनदहाड़े रांची पुरूलिया सड़क होते हुए किता गांव में घुस गया। गांव में अफरातफरी हो गई। लोग घरों में दुबक गये और हर जगह शोर ही सुनाई पड़ रही थी। बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण एवं हांथी भगावो दल के सदस्यों द्वारा हाथी को किता के समीप जंगल की ओर भगाया।