Spread the love

सिल्ली थाने में शांति समिति की बैठक सम्पन्न…

सिल्ली (कमलेश दुबे)  :- सिल्ली थाना परिसर मे शुक्रवार को सरहुल एवं रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण एवं भाईचारा के साथ मनाने को लेकर बैठक की गई। शांति समिति बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पावन आशिष लकड़ा ने किया। बैठक मे सरहुल एवं रामनवमी के जुलूस को शांति पूर्वक सड़कों से आखाड़े तक ले जाना, एवं जगह जगह पानी की व्यवस्था के साथ गुड़ चने की व्यवस्था की जाएगी। जगह जगह सफाई की व्यवस्था भी रहेगी और लोगों से भी अपील किया गया की सड़क पर गंदे पानी न बहाए ताकि भक्त जनों को पूजा पाठ करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। शराब पीकर जुलुस मे दंंगई ना करें शांतिपूर्ण माहौल बनाकर लाठी का खेल खेलें।

शराब पीकर वाहन ना चलाए, आपसी विवाद ना करे। किसी भी तरह का कोई भी घटना होती है तो इसकी सुचना नजदीकी थाना को दे उसपर कानुनी कायर्वाही की जाएगी। प्रशासन के द्वारा यह भी कहा गया कि सड़क पर जुलूस के दरमियान बड़े वाहनों को 2 घंटा के लिए रोक दिया जाएगा या धीरे-धीरे कतारवध उन्हें जाने दिया जाएगा ताकि भक्तजनों को जुलूस का संचालन करने में परेशानी ना हो।एंबुलेंस की भी सुविधा रहेगी।इस मौके पर सिल्ली डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा सिल्ली थाना प्रभारी आकाशदीप, ओपी प्रभारी बबलू कुमार, सीओ धर्मेंद्र दुबे, जिला परिषद प्रतिनिधि अखिल महतो, बा सारुली पंचायत के वर्तमान मुखिया लालू राम उराव, भूत पूर्व मुखिया धनेश्वर माझी, आरपीएफ अवर निरीक्षक पवन कुमार , विधायक प्रतिनिधि सुनील सिंह,समेत शांति समिति के सदस्य, सरहुल एवं रामनवमी अखाड़े के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Advertisements

You missed