Spread the love

हर्ल प्लांट में गतिशक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल का पीएम ने किया आनलाइन उद्घाटन…

सिंदरी:सरदार हरेंद्र सिंह

Advertisements
Advertisements

सिंदरी । हर्ल सिंदरी स्थित गतिशक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल का आनलाइन उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को 9 बजकर 35 मिनट पर गुजरात के अहमदाबाद से रिमोट का बटन दबाकर किया। इससे रेलवे लगभग आधे समय अंतराल में हर्ल में निर्मित भारत यूरिया का ट्रांसपोर्ट कर सकेगा। देश के किसानों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिए इसे फ्रेट कॉरीडोर से जोड़ा गया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि बोकारो, एमपीएल और प्रधानखंता स्टेशन पर पीएम द्वारा उद्घाटन का कार्यक्रम आनलाइन प्रसारण हो रहा है। हर्ल में बने खाद का 80 प्रतिशत ट्रांसपोर्ट भारतीय रेल करेगी। ट्रक ट्रांसपोर्ट में आने वाली लागत से 25 से 30 प्रतिशत कम लागत में रेलवे ट्रांसपोर्ट करने के कारण किसानों को सस्ती दर पर हर्ल का खाद मिल सकेगा। झारखंड को मिली 25 हजार करोड़ रुपए की सड़क परियोजना में गोविंदपुर से साहेबगंज तक फोर लेन सड़क मार्ग भी शामिल है।

सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी तारा देवी ने कहा कि देश पीएम के 85 हजार करोड़ की रेलवे परियोजनाओं का आभारी है। पीएम की दूरदर्शी सोच से देश में बने दो फ्रेट कॉरीडोर से भारतीय रेल सामानों की ढुलाई में बेरोकटोक गंतव्य तक पहुँचेगा।

समारोह में मुख्य रूप से धनबाद सांसद पी एन सिंह, सिंदरी विधायक पत्नी भाजपा नेत्री तारा देवी, भारतीय रेलवे के धनबाद एडीआरएम विनीत कुमार, धनबाद डीइएन स्टेट राजकुमार सिंह, कार्मिक एसएसई जितेंद्र कुमार, वाणिज्यिक निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्रा, हर्ल सिंदरी वाइस प्रेसिडेंट सुरेश प्रमाणिक, एच आर विक्रांत कुमार, सुरक्षा पदाधिकारी होशियार सिंह, सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार उदगता सहित भाजपा व लोजपा के नेतागण मौजूद रहे।

Advertisements

You missed